दिल्ली NCR में 3 दिन में दूसरी बार महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, इतनी रही तीव्रता

Deepak Meena
Published on:

इस वक्त की बड़ी खबर दिल्ली एनसीआर से सामने आ रही है जहां पर एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं धरती कांपते हुए देख लोग अपने घर से बाहर निकल गए। जानकारी के लिए बता दें कि, तीन दिन पहले ही दिल्ली एनसीआर समेत नेपाल और मध्यप्रदेश के कई क्षेत्रों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे।

जिसके तीन दिन बाद एक बार फिर दिल्ली एनसीआर में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जानकारी के अनुसार भूकंप के झटके 4 बजकर 18 मिनट पर लगे हैं, जिसकी रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 5.6 रही। भूकंप का केंद्र नेपाल रहा है और गहराई 10 किलोमीटर थी। फिलहाल भूकंप की वजह से किसी के कोई नुकसान की खबर सामने नहीं आई है, लेकिन बार-बार आ रहा है भूकंप के झटके लोगों की टेंशन बढ़ा रहे हैं।