MP Election 2023 : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव का ऐलान होने के बाद से ही काफी उठा पठक देखने को मिली है। चुनाव में अब 15 दिन का समय बचा है, लेकिन इस बीच में मध्यप्रदेश के राजनीति में आए दिन कोई ना कोई नया मोड़ देखने को मिल रहा है।
अब कांग्रेस ने उन नेताओं को बड़ा पद दे दिया है, जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी छोड़कर कांग्रेस को ज्वाइन किया है। दरअसल, कांग्रेस ने पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे को प्रदेश का महामंत्री नियुक्त कर दिया है। इसके साथ ही निशा बांगरे को स्टार प्रचारक भी बनाया गया है।
इसके साथ ही हाल ही में बीजेपी को बड़ा झटका देने वाले पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व वरिष्ठ नेता जसपाल सिंह अरोरा को भी अब प्रदेश महामंत्री बना दिया है। दोनों ने अब अपनी कमर कस ली है और कांग्रेस के लिए जमकर काम करते हुए नजर आ रहे हैं। अब तक भारतीय जनता पार्टी के कई दिग्गज कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं।
गौरतलब है कि, जसपाल सिंह अरोरा ने बीजेपी छोड़ने के बाद कहा था कि, 20 साल हो गए मुझे भारतीय जनता पार्टी में काम करते हुए। मैं कहीं न कहीं दुखी था, क्योंकि मेरा एक भी कार्यकर्ता मंडल में, जिले में बूथ कमेटी में शामिल नहीं किया गया। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए उन्होंने काफी काम किया इसके बाद भी उन्हें वह इज्जत नहीं मिल पाई जो मिलना थी।