विद्या बालन पर टूटा दुखों का पहाड़, इस करीबी ने कहा दुनिया को अलविदा

Deepak Meena
Updated on:

फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी एक दुखद खबर सामने आ रही है जानकारी के लिए बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन को ब्रेक देने वाले फिल्ममेकर गौतम हलदर का 67 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके निधन की खबर सामने आने के बाद इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है।

बता दें कि, सोशल मीडिया के माध्यम से फिल्ममेकर को श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार गौतम हलदर को अचानक सीने में दर्द हुआ इसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया उन्होंने रविंद्रनाथ टैगोर के रक्त कराबी समेत 80 से ज्यादा नाटकों को डायरेक्ट किया।

बतौर डायरेक्टर उनकी पहली बंगाली फिल्म 2003 में रिलीज हुई ‘भलो ठेको’ थी। इतना ही नहीं उन्होंने बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री विद्या बालन को भी पहला ब्रेक दिया था। मिली जानकारी के अनुसार विद्या बालन भी अंतिम दर्शन करने के लिए कोलकाता के लिए रवाना हो चुकी है।