छत्तीसगढ़ के कांकेर में पीएम मोदी ने की रैली, बोले- कांग्रेस और विकास में छत्‍तीस का आंकड़ा

Share on:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। यहां उन्होंने भाजपा की विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए कहा, छत्तीसगढ़ में भाजपा के समर्थन में जो आंधी चल रही है, वो कांकेर में भी दिख रही है।

पीएम मोदी ने कहा, भाजपा का संकल्प छत्तीसगढ़ के लोगों को मजबूत करने का है। भाजपा का संकल्प है कि छत्तीसगढ़ देश के टॉप राज्यों में आए। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, कि कांग्रेस और विकास तो आपस में मेल खाते ही नहीं है। जहां कांग्रेस रहेगी वहां विकास कभी नहीं हो सकता है।

इन 5 वर्षों में कांग्रेस नेताओं की बंगले और कारों का ही विकास हुआ। कांग्रेस और उनके रिश्तेदारों को ही फायदा मिला है। गरीब, दलित, पिछड़ों के बारे में तो किसी ने सोचा तक नहीं। कांग्रेस सरकार ने टूटी फूटी सड़के दी है इस वजह से आज पूरा छत्तीसगढ़ कांग्रेस के विरोध में खड़ा है और कह रहा है अयू नहीं सहिबो, अब बदल के रहिबो।