वर्ल्ड कप के बीच पाकिस्तान टीम को बड़ा झटका, इस दिग्गज ने अपने पद से दिया इस्तीफा

Deepak Meena
Published on:

भारत को 12 साल बाद एक बार फिर वर्ल्ड कप की मेजबानी मिली है 5 अक्टूबर से भारत में वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत हो चुकी है। भारतीय टीम की तरफ से अब तक काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 मुकाबले में 6 में ही जीत हासिल की है। भारतीय टीम अंक तालिका में सबसे टॉप पर मौजूद है।

हाल ही में भारत ने इंग्लैंड को हराकर सेमीफाइनल में भी कदम रख दिया है। लेकिन यहां वर्ल्ड कप पाकिस्तान टीम के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है पाकिस्तान टीम के हालत इतनी ज्यादा बुरी है कि एक के बाद एक मैच हारने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चीफ सिलेक्टर और पूर्व खिलाड़ी इंजमाम उल हक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।


जानकारी के लिए बता दे की इंजमाम उल हक पाकिस्तान टीम के शानदार खिलाड़ियों में सेक रहे हैं 53 साल के इंजमाम उल हक को हारून रसीद के पद छोड़ने के बाद पीसीबी का चीफ सिलेक्टर बनाया गया था। लेकिन उन्होंने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। माना जा रहा है कि पाकिस्तान टीम की इतनी बेकार स्थिति देखकर उन्होंने अपना इस्तीफा दिया है।