विदिशा : नेशनल हाईवे 126 पर उस वक्त हंगामा मच गया जब यात्रियों से भरी चार्टर्ड बस में अचानक आग लग गई, जिसके बाद यात्रियों में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया, सभी को फौरन बस से नीचे उतारा गया। बता दें कि, यह हादसा सोमवार की दोपहर यानी आज ग्राम चकपाटनी के पास एक चार्टर्ड बस में अचानक आग लग गई।
आग इतनी ज्यादा भयानक थी कि कुछ मिनट में ही पूरी चार्टर्ड बस जलकर खाक हो गई। गनीमत रही कि इस आग जनी में कोई भी यात्री को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है समय रहते सभी यात्री बस से उतार दिया गया था। सीएसपी राजेश तिवारी ने बताया कि दोपहर में सवारी लेकर भोपाल से सागर एक चार्टर्ड बस जा रही थी।
इस दौरान अचानक बस के इंजन जो कि पीछे की साइड रहता है उसमें से धुंआ निकलता हुआ दिखाई दिया इसके बाद ड्राइवर ने ससावधानी बरतें हुए बस को एक साइड खड़ा किया और सभी यात्रियों को बस से नीचे उतार दिया। आग बस तेजी से फैल गई और डीजल टैंक तक पहुंच गई जिसके बाद भारी धमाका हुआ।
बताया जा रहा है कि बस में सवार सभी यात्रियों को दूसरी बस के माध्यम से पहुंचाया गया है। हादसे वाली जगह भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए बस को साइड खड़ा कर दिया और सभी यात्रियों को समय रहते हुए बस से उतार दिया था।