कैलाश विजयवर्गीय ने भरा नामांकन, कहा- MP में 160 से ज्यादा सीट जीतेगी बीजेपी

Deepak Meena
Published on:

MP Election : 17 नवंबर को मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में राजनीतिक पार्टियों द्वारा अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए गए हैं। वही नामांकन की आज आखिरी तिथि थी। ऐसे में ज्यादातर उम्मीदवार आज हजारों समर्थकों के साथ नामांकन बढ़ाने के लिए कलेक्टर ऑफिस पहुंचे।

इंदौर में भी कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला जहां पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उम्मीदवारों के साथ नजर आए। बता दे कि, आज जहां कांग्रेस के उम्मीदवारों द्वारा नामांकन भरा गया तो वहीं इंदौर की चर्चित सीट विधानसभा एक से कैलाश विजयवर्गी भी भारी जनसंख्या के साथ नामांकन भरने के लिए कलेक्टर ऑफिस पहुंचे।

इस दौरान उन्होंने एक बार फिर मध्य प्रदेश में 160 सीट जीतने का ऐलान किया। इतना ही नहीं उन्होंने यह कहा कि इंदौर विधानसभा की 9 सीट बीजेपी जीत रही है। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जो कहती है उसे कर कर भी दिखती है प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हम चुनाव लड़ रहे हैं और भारी बहुमत से जीतेंगे।