तेलंगाना चुनाव : कांग्रेस ने जारी की 45 उम्मीदवारों की लिस्ट, मोहम्मद अजहरुद्दीन को भी मिला टिकट

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: October 27, 2023

Telangana Election : पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस द्वारा तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी की गई है जिसमें 45 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है, जिसमें क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन का नाम भी शामिल है। बता दें कि, लिस्ट में मधु गौड़ यास्खी को लाल बहादुर नगर से, तो वहीं मोहम्मद अजहरुद्दीन को जुबली हिल्स सीट से टिकट दिया गया है।