बहुराष्ट्रीय ई-कॉमर्स कंपनियों का भारतीय विकल्प: ONDC

Share on:

ग्लोबल फॉर्म फॉर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट और भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, सिडबी एवं ONDC यानी ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स के संयुक्त तत्वाधान में कार्यशाला का आयोजन सूक्ष्म मध्य एवं लघु उद्योगपतियों के साथ ही व्यापारियों के लिए विशेष रूप से करने जा रही है l

अध्यक्ष दीपक भंडारी ने बताया कि यह आज के समय की मांग है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने लक्ष्य निर्धारित किया है कि भारत की इकोनॉमी जल्द ही 5 ट्रिलियन डॉलर की होने वाली है और विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है इस उद्देश्य की प्राप्ति में ई-कॉमर्स का महत्व सर्वाधिक होने वाला है इसी तरह समय में इंदौर में होने वाली यह कार्यशाला बहुत ही महत्वपूर्ण है l

दिनांक: 27 अक्टूबर 2023 शुक्रवार
समय: शाम 5:00 बजे विथ हाई टी
स्थान: होटल दिव्या पैलेस रानी सती रोड रीगल कॉलोनी के आगे इंदौर
डिनर: रात 8:00 बजे
नोट कार्यक्रम पूरी तरह से निशुल्क है पहले आओ पहले पाओ के आधार पर l

मुख्य वक्ता
Mr. Prafull Rajput, Alliances & Partnerships Manager, from ONDC will lead the program regarding ONDC seller registration.

Mr. Amit Kumar Sethi , DGM , SIDBI , will lead the session about SIDBI MSME Loan schemes.

जैसा कि हम जानते हैं की फ्लिपकार्ट और अमेजन ने पूरे देश के उद्योगपतियों और व्यापारियों को अपने चंगुल में फंसा लिया हैl यह भी सत्य है कि दोनों ही कंपनियां विदेशी है जो भारत के उद्योग और व्यापार पर कब्जा करने की मानसिकता से कार्य कर रही है l इसी तथ्य को जानकर भारत सरकार ने ONDC की स्थापना की और एक ऐसा प्लेटफॉर्म व्यापारी एवं उद्योगपतियों के लिए बनाया जो अपने देश के उत्पादों को देश के भीतर ही बिक्री के लिए प्रोत्साहित करें lयह पूरी तरह से स्वदेशी निर्मित प्लेटफार्म है जो भारत के सभी राज्यों को आपस में जोड़ता है l इसमें मैन्युफैक्चरिंग एवं सर्विस दोनों इंडस्ट्री को कारोबार की सुविधा प्रदान की गई है lसाथ ही कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश के हर कोने में उत्पादों के निर्बाध रूप से डिलीवरी पहुंचने की जवाबदारी भी दी गई है lसाथ ही भारतीय रूपयों में ट्रांजैक्शन की सुविधा हैl कुल मिलाकर एक छोटे व्यापारी हैं उद्योगपतियों के लिए अपने व्यवसाय को ऑनलाइन या डिजिटल ले जाने का सबसे सरल और किफायती माध्यम है lतो आओ हम सब मिलकर देश के उद्योग और व्यापार को वर्चुअल करें और विश्व के साथ कदम से कदम मिलाकर अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाई पर पहुंचाएं l