Interesting Gk Question : आज किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छे अंक लाने के लिए ज्यादा से ज्यादा परिश्रम में रात दिन लगे रहते हैं। इन्हीं कोशिशों के चलते स्टूडेंट्स कई जनरल नॉलेज की बुक्स पढ़ना स्टार्ट करते हैं। हर समय ऑनलाइन सवालों के आंसर खोजते रहते है एवं इसी के साथ अपना जनरल नॉलेज दिन ब दिन डेवलप करते रहते हैं तथा आए दिन अपने GK को और प्रगाढ़ करने हेतु प्रयासरत रहने को आतुर होते हैं।
सभी जानते है कि जनरल नॉलेज हमारे लिए कितना ज्यादा मायने रखता हैं। क्योंकि आज ज्ञान का होना बेहद ज्यादा जरुरी हैं अब चाहे वो किसी भी फिल्ड में हो लेकिन बेहद ज्यादा महत्व रखता हैं।आज हम यहां आपको बता रहे हैं कि UPSC में दो परीक्षा होती हैं पहला प्री एग्जाम, जिसे पास करने के बाद मेंस एग्जाम देने का अवसर मिलता है। प्री एग्जाम के नंबर फाइनल परिणाम में नहीं जोड़े जाते है। लेकिन इसे पास करने के बाद ही मेन्स एग्जाम दे सकते हैं। वहीं इसी के साथ मेन्स क्लियर करने के बाद इंटरव्यू राउंड में पहुंचते है। जहां जिन लोगों का इंटरव्यू राउंड के लिए चयन होता है और जब इंटरव्यू का फाइनल रिजल्ट आता है तो रिजल्ट UPSC मेन्स और इटंरव्यू दोनों के नंबरों की बुनियाद पर तय किए जाते है।
Interesting Gk Question : बताओ दुनिया में वो ऐसी कौन सी जगह है, जहां एक भी मर्द नहीं है, शादी के लिए तरसती रहती हैं लड़कियां?
जवाब- इसका जवाब नीचे दिया गया है।
प्रश्न 1- किस शहर की मेट्रो कॉर्पोरेशन ने मोबाइल आधारित QR कोड टिकटिंग सिस्टम लागू कर दिया है?
उत्तर- दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC)।
प्रश्न 2- दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के शताब्दी समारोह का समापन कब हुआ है?
उत्तरः 30 जून 2023 को।
प्रश्न 3- राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस (National Doctors Day) हर साल किस दिन मनाया जाता है?
उत्तर- 01 जुलाई।
प्रश्न 4- हाल ही में किस भारतीय अभिनेता की फिल्म गिद्ध को ऑस्कर की शॉर्ट फिल्म कैटेगरी के लिए क्वालिफाई किया गया है?
उत्तरः संजय मिश्रा।
प्रश्न 5- हाल ही में फिलीपींस देश ने किस देश के साथ नवीनीकृत हवाई सेवा समझौते को मंजूरी दी है?
उत्तरः भारत।
सवाल 1 का जवाब – दरअसल, ब्राजील के नोइवा में गांव है, जो पहाड़ी इलाके पर बसा है, जहां करीब 600 महिलाएं रहती हैं। इन महिलाओं को अविवाहित पुरुषों की तलाश है। यहां एक भी अविवाहित पुरुष नहीं है, इसलिए ये लड़कियां पुरुषों को पैसे देकर भी शादी करने को तैयार हैं।