Gold-Silver Price Today : विजयादशमी के अवसर पर सोने की कीमतों में आया जबरदस्त उछाल, चांदी के दाम स्थिर, खरीदने से पहले जानें आज के लेटेस्ट रेट

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: October 24, 2023

Gold-Silver Price Today 24 October 2023 : आज विजयादशमी के पावन पर्व के चलते ग्राहकों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। जिसमें गोल्ड में आज फिर उछाल देखा जा रहा हैं तो सिल्वर खरीदने का गोल्डन चांस मिला हैं। क्योंकि आज इंदौर सराफा मार्केट में सोने-चांदी के दामों में फिर से बदलाव का दौर देखा जा रहा हैं। मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक एक बार फिर चांदी के दामों ने गिरावट का मुखौटा ओढ़ लिया हैं, तो वहीं सोने में में फिर से तेजी का चरण देखने को मिल रहा हैं।


दरअसल व्यवसायिक सप्ताह के दूसरे दिन सोने और चांदी के दामों में पुनः बदलाव का सिलसिला देखा जा रहा हैं। जहां आज 24 अक्टूबर 2023 यानी की मंगलवार को सराफा मार्केट में गोल्ड सिल्वर के नए रेट्स जारी कर दिए गए हैं। वहीं रजत धातु 200 रुपए प्रति किलो सस्ते दाम के साथ व्यापार कर रही है, तो गोल्ड 250 ग्राम रुपए सस्ती कीमत के साथ बिक रहा हैं। वहीं राहत की बात ये है कि त्यौहार के सीजन में गोल्ड 57 हजार रुपए पुनः उठ गया हैं, तो वहीं सिल्वर 76 हजार रुपए की तेजी से बिक रहा है।

22 कैरेट गोल्ड के आज के नए रेट्स

आप सभी जानते होंगे की सोने चांदी के दामों में आए दिन उतार चढ़ाव देखने को मिलते हैं। वहीं इन बड़े और प्रमुख शहरों में आए दिन गोल्ड और सिल्वर के जेवरों में कई सारे परिवर्तन नियमित देखने को मिलते हैं। जहां आज मंगलवार यानी आज 24 अक्टूबर को 22 कैरेट गोल्ड के रेट की बात करें तो दिल्ली सराफा मार्केट में आज 10 ग्राम गोल्ड की प्राइस (Gold Rate Today) 56,750 /- रूपए, मुंबई सराफा मार्केट में 56,600/- रूपए, कोलकाता सराफा मार्केट में इसका दाम 56,700/- रूपए और चेन्नई सराफा मार्केट में इसका दाम 56,550/- रूपए पर व्यापार कर रही है।

24 कैरेट गोल्ड के ताजे रेट्स

वहीं आज मंगलवार को कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन 24 कैरेट गोल्ड आभूषणों के दाम के विषय में बात करें तो दिल्ली सराफा मार्केट में आज 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold Rate Today) 61,740/- रूपए, मुंबई सराफा बाजार में 61,840/- रूपए, कोलकाता सराफा मार्केट में कीमत 61,690/- रूपए और चेन्नई सराफा मार्केट में कीमत 61,750/- रूपए पर बिजनेस कर रही है।

सिल्वर गहनों के आज के नए भाव

यहां पर आज 24 अक्टूबर यानी, मंगलवार को ताजे दामों के विषय में बात करे तो सिल्वर के दाम दिल्ली सराफा मार्केट में आज 01 किलोग्राम सिल्वर की रेट (Silver Rate Today) 75,100/- रूपए है, मुंबई सराफा मार्केट में सिल्वर की रेट 75,300/- और कोलकाता सराफा मार्केट में भी सिल्वर की रेट 78,500/- रूपए है जबकि चेन्नई सराफा मार्केट में दाम 75,100 /- रूपए है।