बांग्लादेश में बड़ा ट्रेन हादसा, दो ट्रेन के बीच टक्कर, 15 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा घायल

Deepak Meena
Published on:

बांग्लादेश : इस वक्त की बड़ी खबर बांग्लादेश के किशोरगंज से सामने आ रही है। जहां आपस में दो ट्रेन टकराने से बड़ा हादसा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में 15 लोगों की मौत होने की खबर सामने आ रही है। वहीं सैकड़ों लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जिनमें कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार किशोरगंज में मालगाड़ी और यात्री ट्रेन के बीच भीषण टक्कर हो गई जिसमें 15 लोगों की मौत और सैकड़ो लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आ रही है। हादसा राजधानी ढाका से लगभग 80 किलोमीटर दूर भैरव में हुआ जहां एक मालगाड़ी यात्री गाड़ी से टकरा गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद फौरन एंबुलेंस और बचाव दल मौके पर पहुंच गया है।

इतना ही नहीं इस हाथ से में कई डब्बे क्षतिग्रस्त हो गए। जिनमें फंसे लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। इस पूरे हाथ से को लेकर भैरव फायर स्टेशन के अधिकारी मुशर्रफ हुसैन ने बताया है कि हादसे में घायल और मरने वालों की संख्या और भी बढ़ सकती है ऑपरेशन शुरू कर दिया है और अब तक 12 शब्द बरामद कर लिए गए हैं जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया है।