500 रुपए की रिश्वत लेते रोजगार सहायक को लोकायुक्त ने पकड़ा

Deepak Meena
Published on:

डिंडौरी : लोकायुक्त जबलपुर ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए रोजगार सहायक को ₹500 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। मिली जानकारी के अनुसार रोजगार सहायक मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना का लाभ दिलवाने के नाम पर रिश्वत मांग रहा था, जिसकी जानकारी लोकायुक्त टीम को दी गई।

जिसके बाद लोकायुक्त टीम ने रोजगार सहायक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस पूरी कार्रवाई को लेकर लोकायुक्त निरीक्षक रेखा प्रजापति ने बताया कि शाहपुरा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत सरसवाही निवासी सावित्री बाई टेमरे के पति अशोक टेमरे द्वारा रोजगार सहायक के खिलाफ लोकायुक्त को शिकायत की गई थी।

जिसमें बताया गया था की मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना का लाभ दिलवाने के नाम पर रिश्वत मांगी जा रही है। इसके बाद लोकायुक्त की टीम ने रोजगार सहायक नान सिंह मसराम को ₹500 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और कार्रवाई जारी है।