MP Election 2023 : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस द्वारा आज सुबह 144 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की गई है, जिसमें कई दिक्कत नेताओं को चुनाव लड़ने का मौका दिया गया है। ज्यादातर कांग्रेस ने अपने पुराने विधायक पर भरोसा जताया है।
लेकिन अब कांग्रेस की लिस्ट सामने आने के बाद बगावत के सुर भी नजर आ रहे हैं अब तक कई जाने-माने नेता पार्टी छोड़ चुके हैं। अब खबर आ रही है कि, कांग्रेस सरकार में मंत्री रहने वाले निर्दलीय विधायक प्रदीप जायसवाल ने भी कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है।
बता दें कि, उन्होंने सीएम आवास पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की कांग्रेस की 15 महीने की सरकार में वे मंत्री पद पर रहे थे। खबर यहां भी है कि आलोट से प्रेमचंद गुड्डू निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले हैं। वे 21 तारीख को नामांकन भरेंगे।