MP Election : धन बल के दम पर चुनाव जीतना चाहते हैं कैलाश विजयवर्गीय – संजय शुक्ला

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: October 15, 2023

इंदौर : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने भी अपनी पहली सूची आज जारी कर दी है, जिसमें 144 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं। ज्यादातर कांग्रेस ने अपने पुराने विधायकों पर दाव आजमाया है कई नेताओं के टिकट काटे भी है और नए चेहरों को भी मैदान में उतारा गया है।


लेकिन कुछ विधानसभा सीट ऐसी है जो कि पहले से ही चर्चाओं का विषय बनी हुई थी। भारतीय जनता पार्टी द्वारा इंदौर विधानसभा एक से भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गी को मैदान में उतारा है इसके बाद से ही इंदौर विधानसभा एक के चुनाव को मध्यप्रदेश में सबसे तगड़ा चुनाव माना जा रहा है।

आज जारी हुई कांग्रेस की लिस्ट में एक बार फिर विधायक संजय शुक्ला को मौका दिया है जैसे ही उनका नाम सामने आया इसके बाद ही उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए कैलाश विजयवर्गीय पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि इंदौर के गुंडे एक नंबर में आकर कैलाश विजयवर्गीय के लिए वोट खरीदने का काम कर रहे हैं।

गुंडे और धन के बल पर मतदाताओं को खरीदना चाहते हैं। इस दौरान उन्होंने इस बात की भी जानकारी साझा की है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मोबाइल फोन देनें का लालच दे रहे हैं। इतना ही नहीं पितृ पक्ष में महिलाओं को भंडारे के नाम पर इकट्ठा किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने यहां भी आरोप लगाए की सैकड़ो बसों को लाने और ले जाने के लिए खड़ा कर दिया गया है।

एक बार फिर उन्होंने मजदूर के बेटे के पास अरबों रुपए कहां से आए इस बात को रखा है। संजय शुक्ला ने इस बात की भी जानकारी दी है कि एक समय ऐसा था जब कैलाश विजयवर्गीय कहते थे कि वह घर-घर जाकर वोट नहीं मांगेंगे। लेकिन वे घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं। उन्होंने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा कि एक बार फिर मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है उनकी विधानसभा में बेटे को वोट दिया जाएगा ना कि नेता को।