MP Election 2023 : लंबे इंतजार के बाद मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की तरफ से अपनी पहली सूची 15 अक्टूबर यानी कि आज सुबह 9:09 पर जारी कर दी गई है। कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में 144 उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं। ज्यादातर कांग्रेस ने अपने पुराने विधायकों पर ही भरोसा जताया है।
बता दें कि, कई लोगों के टिकट काटे हैं तो कई नए चेहरों पर भी दाव खेला गया है। कांग्रेस की पहली सूची जारी होने के बाद जहां भारतीय जनता पार्टी कई तरह के आरोप कांग्रेस पर लगाती हुई नजर आ रही है तो इस बीच बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन के एक दिग्गज नेता ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।
पार्टी द्वारा टिकट न दिए जाने को लेकर नेताजी काफी ज्यादा नाराज है। दरअसल, धार्मिक नगरी उज्जैन में उत्तर सीट से माया त्रिवेदी का नाम कांग्रेस ने फाइनल कर दिया है, जिसके बाद अब दावेदार विवेक यादव ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने निजी न्यूज चैनल को इंटरव्यू देते हुए कहा है कि फिलहाल उनकी पार्टी कार्यकर्ताओं से वार्तालाप चल रही है।
लेकिन चुनाव तो लड़ा जाएगा। गौरतलब है कि, कांग्रेस की सूची जारी होने के बाद बगावत की जानकारी बहुत कम सामने आ रही है क्योंकि इस बार कांग्रेस ने सर्वे करते हुए प्रत्याशियों को टिकट बांटे हैं सभी को मनाने की कोशिश की गई है। इतना ही नहीं कांग्रेस में सभी को आश्वासन दिया है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने वाली और सबको तवज्जो दी जाएगी।
कांग्रेस की चुनावी रणनीति के बारे में संभागीय प्रवक्ता विवेक गुप्ता ने बताया कि जिस किसी भी प्रत्याशी को पार्टी द्वारा टिकट दिया जाएगा सभी कार्यकर्ता उसे प्रत्याशी को जिताने में पूरी मेहनत करेंगे किसी भी तरह का कोई विरोध देखने को नहीं मिलने वाला है और जो पार्टी से नाराज रहेगी उसे पूरी तरह से मनाने की कोशिश की जाएगी। इस बार चुनाव एकता के साथ में लड़ा जाएगा।