इंदौर में मना भारत की जीत का जश्न, राजवाड़ा पर तिरंगा लिए हजारों की संख्या में पहुंचे युवा जमकर हुई आतिशबाजी

Deepak Meena
Published on:

IND vs PAK : भारत और पाकिस्तान के बीच आज वनडे वर्ल्ड कप का मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था जहां भारत ने पहले टॉस जीत कर पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिए बुलाया पाकिस्तान की टीम 50 ओवर भी नहीं टिक पाई और पूरी टीम 191 रन पर ऑलआउट हो गई।

भारत को एक आसान सा टारगेट पाकिस्तान ने दिया। भारत की तरफ से काफी शानदार बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने 86 रन की धुआंधार पारी खेली इतने नहीं श्रेयस अय्यर ने भी 50 रन बनाए इन खिलाड़ियों की बदौलत भारत ने बहुत आसानी से तीन विकेट होते हुए 192 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया और पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में करारी हार का सामना करना पड़ा।

भारत की जीत पर दुनिया भर में लोगों ने जश्न मनाया कुछ ऐसा ही माहौल इंदौर में भी देखने को मिला जहां हर खुशी को लोग राजवाड़ा पर जश्न के रूप में मनाते हुए नजर आते हैं। भारत और पाकिस्तान मुकाबला जैसे ही खत्म हुआ वैसे ही हजारों की संख्या में युवा हाथ में तिरंगा लिए राजवाड़ा की ओर चल पड़े जहां ढोल नगाड़ों पर डांस करने के साथ ही जमकर आतिशबाजी हुई।