चुनावी माहौल के बीच मध्यप्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल भी लगातार देखने को मिल रहे हैं। चुनाव आयोग के निर्देश पर खरगोन और रतलाम के कलेक्टर को हटा दिया गया था, लेकिन अब उनके स्थान पर नए कलेक्टर को चार्ज दे दिया गया है, जिसमें खरगोन के लिए कर्मवीर शर्मा को कलेक्टर बनाया गया है।
वहीं रतलाम में भास्कर लक्षकार को कलेक्टर बनाया गया है। इसके आदेश भी जारी हो चुके हैं चुनाव आयोग ने शिकायत के बाद खरगोन कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा और रतलाम कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी को हटा कर उपसचिव के पद पर पदस्थ कर दिया था, जिसके बाद दोनों ही जगह नए कलेक्टर अप्वॉइंट कर दिए गए हैं।