विधानसभा चुनाव संबंधी शिकायत हेतु इंदौर पुलिस द्वारा हेल्पलाइन नंबर 7587630100 एवं ई-मेल [email protected] किया गया जारी। चुनाव को लेकर पुलिस संम्बंधी कोई भी शिकायत आदि को उपरोक्त नंबर अथवा ईमेल पर भेज कर, करा सकते हैं शिकायत दर्ज, पुलिस द्वारा की जाएगी उचित वैज्ञानिक कार्यवाही।
मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 9/10/2023 से आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। इंदौर पुलिस विधानसभा चुनावों को शांतिपूर्ण, निर्विघ्न और निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने हेतु प्रतिबद्ध है। मैदानी स्तर पर कानून व्यवस्था बनाये रखने के साथ ही चुनाव के दौरान गड़बड़ी करने वाले आपराधिक एवं असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण रखना भी अति आवश्यक है।
इसी को ध्यान में रखते हुए आचार संहिता के दौरान विधानसभा चुनाव संपन्न होने तक इंदौर पुलिस द्वारा चुनाव संबंधी शिकायतों के निराकरण हेतु हेल्पलाइन नंबर 7587630100 एवं ई-मेल [email protected] जारी किया गया है।
इस दौरान चुनाव को प्रभावित करने वाली अथवा चुनाव संबंधी कोई शिकायत हो तो आम नागरिक अपनी शिकायत उपरोक्त नंबर अथवा ईमेल ऐड्रेस दर्ज करा सकते हैं। इंदौर पुलिस द्वारा उचित वैज्ञानिक कार्यवाही की जावेगी।