तस्वीर विवाद पर बोले कमलनाथ, श्राद्ध पक्ष में आपको टिकट आपकी पार्टी ने दिया है कांग्रेस ने नहीं

Deepak Meena
Published on:

MP News : मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और 3 दिसंबर को इसका फैसला आएगा। फिलहाल भारतीय जनता पार्टी की तरफ से 136 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई है कर सूची के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी ने अपने कई दिग्गज नेताओं को चुनावी मैदान में उतार दिया है, जिसमें सांसद और मंत्री भी शामिल है।

लंबे समय से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के चुनाव लड़ने को लेकर संदेह बना हुआ था लेकिन चौथी सूची में उनका नाम भी स्पष्ट हो चुका है। एक बार फिर वह बुधनी से चुनाव लड़ने वाले हैं और जैसे ही उनका नाम फाइनल हुआ वह संतों का आशीर्वाद लेने के लिए उत्तराखंड पहुंचे इस दौरान उनकी तस्वीर भी सामने आई जिस पर राजनीतिक गरमाती हुई नजर आ रही है।

दरअसल, सीएम की तस्वीर को शेयर करते हुए X पर लिखा गया है कि, ‘मामा का श्राद्ध, भाजपा ने श्राद्ध में मामा को दिया टिकट। यह तस्वीर सामने के आने के बाद एक बार फिर कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने हो गई है मुख्यमंत्री के बेटे कार्तिकेय ने कांग्रेस को आधे हाथ लिया अब इस तस्वीर पर अपनी ओर से प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी ट्वीट किया है।


उन्होंने लिखा कि, प्रिय शिवराज जी,
ईश्वर आपको दीर्घायु दे। मेरी समझ में यह नहीं आता कि आपको हर चीज के पीछे कांग्रेस पार्टी ही क्यों नजर आती है? कांग्रेस पार्टी की ओर से वैसा कोई भी ट्वीट नहीं किया गया है,जैसा कि आप जिक्र कर रहे हैं। अगर आपको वाकई लगता है कि आपके खिलाफ किसी ने ट्वीट किया है तो आप उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करिए। बिना किसी तथ्य के कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाना राजनीति का निचला स्तर है। सहानुभूति हासिल करने के लिए झूठा दुष्प्रचार करना नैतिकता नहीं है।

श्राद्ध पक्ष में आपको टिकट आपकी पार्टी ने दिया है, कांग्रेस पार्टी ने नहीं दिया है। आप बखूबी जानते हैं कि आपके व्यक्तिगत दुश्मन आपकी पार्टी में बैठे हैं और आपका अहित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। दूसरों पर झूठे आरोप लगाने से अच्छा है, अपनी पार्टी में अनुशासन स्थापित करें।
ईश्वर आपको स्वस्थ और दीर्घायु जीवन प्रदान करे।