MP Election : भाजपा को तगड़ा झटका! इस महिला नेता ने सैकड़ों समर्थकों के साथ छोड़ी पार्टी

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: October 10, 2023

MP Election 2023 : भारतीय जनता पार्टी द्वारा मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को चुनाव की तारीख की घोषणा के बाद 57 प्रत्याशियों की अपनी चौथी सूची जारी करदी है, जिसमें एक बार फिर कई बड़े चेहरे को भारतीय जनता पार्टी द्वारा मैदान में उतर गया है ज्यादातर उन प्रत्याशियों पर एक बार फिर भाजपा ने भरोसा किया है जो पहले से ही विधायक पद पर मौजूद है।


बीजेपी की चौथी सूची सामने आने के बाद अब कई नेताओं में नाराजगी देखने को मिल रही है। ताजा मामला कटनी जिले से सामने आया है, जहां महापौर प्रत्याशी रही विनय ज्योति दीक्षित ने टिकट कटने से नाराज होकर अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इतना ही नहीं उन्होंने यहां भी कहा है कि आगामी चुनाव में इसका परिणाम बीजेपी को देखने को मिलेगा।

जानकारी के लिए बता दें कि विनय ज्योति दीक्षित तीन बार पार्षद रह चुकी है और एक बार महापौर प्रत्याशी रही है पार्टी के अलावा जनता के बीच में भी उनका काफी अच्छा वर्चस्व है लंबे समय से टिकट को लेकर उनका नाम भी चर्चाओं का विषय बना हुआ था लेकिन सूची जारी होने के बाद भारतीय जनता पार्टी द्वारा टिकट संदीप जायसवाल को दिया गया है।

जिससे वह नाराज हो गई है और अपने समर्थकों के साथ उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है हालांकि उन्होंने अभी यहां नहीं बताया है कि वह आगे क्या करने वाली है या फिर किसी अगली पार्टी को ज्वाइन करेंगी फिलहाल आगामी चुनाव को लेकर उन्होंने भी कुछ रणनीति देखी हुई है।

इस विषय में मीडिया से वार्तालाप करते हुए विनय दीक्षित ने बताया है कि पार्टी यदि विधायक संदीप जयसवाल की जगह किसी अन्य को टिकट देती है तभी जाकर दोबारा पार्टी को ज्वाइन करेंगे नहीं तो वे पार्टी को ज्वाइन नहीं करेंगे और इसका परिणाम 3 दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी को देखने को मिल जाएगा।