होली दहन बिजली लाइनों से दूर करने की अपील

Shivani Rathore
Published:

इंदौर : विद्युत वितरण कंपनी ने होली दहन बिजली लाइनों, ट्रांसफार्मर, केबल, ग्रिड आदि से दूर करने की अपील की गई है। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बताया कि गांवों एवं शहरों में जहां भी प्रशासन की अनुमति से होलिका दहन होना है, वहां दूरी बनाए रखना जरूरी है।

होली लाइनों, ट्रांसफार्मर, केबल के पास जलाने से जान-माल के नुकसान का खतरा पैदा हो सकता है। बिजली कंपनी ने अपील की है कि उल्लास के त्यौहार पर होलिका दहन लाइन, तार, केबल, कंडक्टर से पर्याप्त दूरी पर किया जाए। बिजली कंपनी ने लाइनों, ट्रांसफार्मर के पास पानी वाला रंग न उड़ाने की भी अपील की है।