प्रदेश के सभी तीर्थों और संतों की सुरक्षा के लिए हम दृढ़ संकल्पित – संजय शुक्ला

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: October 8, 2023

इंदौर : गोमट गिरी पर परम पूज्य आचार्य विहर्ष सागर जी महाराज, परम पूज्य मुनि पूज्य सागर जी महाराज के सानिध्य में आयोजित सामूहिक क्षमावाणी के अवसर पर विधायक  संजय शुक्ला ने आचार्य को श्रीफल भेट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर ट्रस्ट की ओर से अध्यक्ष भरत मोदी, महामंत्री सौरभ पाटोदी ने स्वागत किया।

इस अवसर पर अपने उद्बोधन में संजय शुक्ला ने समाज जनों से जाने अनजाने हुई भूलो के लिए क्षमा मांगते हुए कहा की गोमतगिरी मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह जी द्वारा दी गई थी। केवल गोमट गिरी ही नही अपितु पूरे प्रदेश के तीर्थो के विकास , संतो की सुरक्षा के लिए में दृढ़ संकल्पित हू।

आचार्य और समाज जनों का आशीर्वाद मुझ पर हमेशा बना रहेगा। इस अवसर पर एम के जैन , प्रदेश प्रवक्ता मनीष अजमेरा , संजय बाकलीवाल , संजय पाटोदी , सुनील गोधा , महावीर जैन, राजेश जैन दद्दू , वीरेंद्र बड़जात्या आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।