खेलो एमपी यूथ गेम्स 2023 का हुआ समापन, इंदौर ने ओवरऑल चैंपियनशिप की ट्रॉफी अपने नाम की

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: October 5, 2023

खेलो एमपी यूथ गेम्स 2023 का समापन गुरुवार को हुआ। इसकी प्रतियोगिताएं 30 सितंबर से शुरू हो चुकी थी। इसमें इंदौर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 42 स्वर्ण, 23 रजत और 24 कांस्य सहित कुल 98 पदक लेकर पहला स्थान प्राप्त किया और ओवरऑल चैंपियनशिप की ट्रॉफी अपने नाम की।

वहीं, जबलपुर ने 24 स्वर्ण 27 रजत और 35 कांस्य समेत कुल 86 पदक लेकर दूसरे स्थान प्राप्त किया।जबकि भोपाल ने 24 स्वर्ण, 27 रजत और 35 कांस्य से समेत कुल 77 पदक के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। उज्जैन 9 स्वर्ण, 13 रजत और 17 कांस्य सहित कुल 39 पदक लेकर चौथा स्थान प्राप्त किया।

खेलो एमपी यूथ गेम्स 2023 का हुआ समापन, इंदौर ने ओवरऑल चैंपियनशिप की ट्रॉफी अपने नाम की

भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में हुए समापन समारोह में अपर मुख्य सचिव गृह राजेश राजौरा ने खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। यहां दलिय एवं व्यक्तिगत खेल के खिलाड़ियों को प्रथम पुरस्कार 31 हजार, द्वितीय 21 हजार, तृतीय और चतुर्थ पुरस्कार पाने वाले खिलाड़ियों को 11 हजार रुपए की राशि प्रदान की।