इंदौर 26 मार्च, 2021: कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देश अनुसार ज़िले में राजस्व प्रकरणों का अभियान चलाकर तेज़ी से ही निराकरण किया जा रहा है। ज़िले के समस्त तहसीलदार द्वारा नियमित रूप से अपनी कोर्ट में सुनवाई की जा रही है। तहसीलदार देपालपुर की कोर्ट में कुल 1229 पंजीकृत प्रकरणों में 949 प्रकरणों को निराकृत किया गया, तहसीलदार जूनी इंदौर की कोर्ट में कुल 2824 पंजीकृत प्रकरणों में 2201 प्रकरणों को निराकृत किया गया, तहसीलदार कनाडिया की कोर्ट में कुल 2485 पंजीकृत प्रकरणों में 1879 प्रकरणों को निराकृत किया गया, तहसीलदार महू की कोर्ट में कुल 3664 पंजीकृत प्रकरणों में 2711 प्रकरणों को निराकृत किया गया, तहसीलदार हातोद की कोर्ट में कुल 2036 पंजीकृत प्रकरणों में 1664 प्रकरणों को निराकृत किया गया, तहसीलदार बिचौली हप्सी की कोर्ट में कुल 2312 पंजीकृत प्रकरणों में 1644 प्रकरणों को निराकृत किया गया, तहसीलदार खुड़ैल की कोर्ट में कुल 1824 पंजीकृत प्रकरणों में 1404 प्रकरणों को निराकृत किया गया, तहसीलदार मल्हारगंज की कोर्ट में कुल 1806 पंजीकृत प्रकरणों में 1459 प्रकरणों को निराकृत किया गया, तहसीलदार सांवेर की कोर्ट में कुल 5681 पंजीकृत प्रकरणों में 4901 प्रकरणों को निराकृत किया गया, तहसीलदार राऊ की कोर्ट में कुल 3506 पंजीकृत प्रकरणों में 2823 प्रकरणों को निराकृत किया गया। इसी प्रकार अतिरिक्त तहसीलदार मल्हारगंज की कोर्ट मंक कुल 1157 पंजीकृत प्रकरणों में 952 प्रकरणों को निराकृत किया गया तथा अपर तहसीलदार जूनी इंदौर की कोर्ट में कुल 1426 पंजीकृत प्रकरणों में 1016 प्रकरणों को निराकृत किया गया।
morescroll trendingअन्यइंदौर न्यूज़देशमध्य प्रदेश

राजस्व प्रकरणों के अभियान के तहत साढ़े 23 हजार से अधिक प्रकरणों का हुआ निराकरण

By Rishabh JogiPublished On: March 26, 2021
