महाराष्ट्र: वर्धा में 60 घंटों का लॉकडाउन घोषित, नियमों के उल्लंघन पर दो हजार रुपए का जुर्माना!

Share on:

देशभर में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. इसका सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है. बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते महाराष्ट्र के कुछ जिलों में लॉकडाउन भी घोषित कर दिया गया है. वहीं वर्धा में कोरोना के लगातार बढ़त मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला ले लिया है.

इस फैसले के तहत 27 मार्च से पुरे 60 घंटों के लिए लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. एक अधिकारी ने बताया कि जिले में कोविड-19 के मामलों में आए उछाल को देखते हुए बृहस्पतिवार को एक आदेश जारी किया गया. इस आदेश में जिला कलेक्टर प्रेरणा देशभट्ट ने कहा, ‘शनिवार सुबह आठ बजे से मंगलवार सुबह आठ बजे तक जिले में 60 घंटे का लॉकडाउन लगाया जाएगा. लॉकडाउन के दौरान सभी आवश्यक दुकानें, मेडिकल स्टोर और एमआईडीसी औद्योगिक क्षेत्र खुले रहेंगे.’

दूसरी ओर जिले में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्रशासन कार्रवाई भी कर रहा है. इसके तहत जिला प्रशासन लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर दो हजार रुपये का जुर्माना वसूला जा रहा है.