महापौर द्वारा विधि विधान से पूजन कर किया गया श्रीगणेश प्रतिमा का विसर्जन

Deepak Meena
Published on:

इंदौर : महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त हर्षिका सिंह ने बताया कि शहर के विभिन्न स्थानों से एकत्रित की गई 100 से अधिक आयसर वाहनों के माध्यम से शहर के विभिन्न स्थानों से संग्रहित की गई श्री गणेश प्रतिमाओं का जवाहर टेकरी पर विधि-विधान और सम्मान के साथ विसर्जन किया गया।

महापौर भार्गव एवं महापौर परिषद के सदस्यों के द्वारा जवाहर टेकरी पर शहर से एकत्रित श्री गणेश प्रतिमाओं का विधि विधान से पूजन एवं सुरक्षा के साथ निगम की कन्वेयर बेल्ट, हाइड्रोलिक प्लेटफार्म कितकनीक के माध्यम से विसर्जन किया गया।

उल्लेखनीय है कि महापौर भार्गव के निर्देशानुसार निगम की तत्परता से अतिरिक्त व्यय किए बिना ही निगम के संसाधनों के माध्यम से तैयार की गई विसर्जन के कन्वेयर बेल्ट, हाइड्रोलिक प्लेटफार्म के माध्यम से प्रतिमा विसर्जन का कार्य बड़ी ही सावधानी एवं सजगता तथा सम्मानजनक रूप से किया गया।

श्री गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए आज 5 पोकलेन मशीन के साथ हाइड्रोलिक सिस्टम कन्वेयर बेल्ट के माध्यम से इंदौर शहर से एकत्रित गणेश प्रतिमाओं का सम्मान एवं सुरक्षा के साथ किए गए व्यवस्थाओं एवं निगम अधिकारियों की तत्परता से किए गए कार्यों के लिए महापौर एवं आयुक्त द्वारा निगम अधिकारियों के सराहनीय कार्य की प्रशंसा की गई।

इस अवसर पर महापौर परिषद सदस्य नंदकिशोर पहाड़िया,अश्विनी शुक्ल, प्रिया डांगी अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री डी आर लोधी, जोनल अधिकारी, वर्कशॉप प्रभारी मनीष पांडे, मुख्य स्वास्थ्य पदाधिकारी अखिलेश उपाध्याय एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।