इंदौर : महापौर पुष्यमित्र भार्गव व जन कार्य प्रभारी राजेंद्र राठौड़ ,जलकार्य प्रभारी अभिषक शर्मा बबलू, सामान्य प्रशासन प्रभारी नंदकिशोर पहाड़िया ने बताया कि इंदौर शहर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नगर निगम द्वारा जनभावनाओ के अनुरूप पारंपरिक तरीके से गणेश प्रतिमा के विसर्जन हेतु शहर के विभिन्न स्थानो पर दिनांक 28 सितम्बर 2023 को प्रातः 10 बजे से दिनांक 29 सितम्बर 2023 तक प्रातः 10 बजे तक प्रतिमा एकत्रीकरण किया जावेगा, इसके साथ ही शहर के 100 से अधिक स्थानो पर पर्यावरण हितेषी कुण्ड की व्यवस्था की गई है, उक्त कुण्ड में नागरिको, धर्मालुजनो के द्वारा पूर्ण आस्था के साथ स्वंय के हाथो से भागवान श्री गणेश की मिटटी से निर्मित प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा।
इस संबंध में आयुक्त हर्षिका सिंह द्वारा श्री गणेश प्रतिमा का एत्रिकरण व विसर्जन से संबंधित कार्यवाही हेतु समस्त विभागीय अधिकारियो के साथ-साथ समस्त झोनल अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये।
महापौर भार्गव व जलकार्य प्रभारी शर्मा ने बताया कि अनंत चतुर्दशी दिनांक 28 सितम्बर 2023 सुबह 10 बजे से एवं उसके अगले दिन अर्थात दिनांक 29 सितम्बर 2023 केा प्रातः 10 बजे तक पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए निगम द्वारा शहर के विभिन्न स्थानो पर बडे-छोटे अस्थायी पर्यावरण हितेषी कुंण्ड में नागरिक अपने हाथो से मिटटी से निर्मित गणेश प्रतिमाओ को विजर्सन कर सकते है। साथ ही शेष रही प्रतिमाऐं निगम द्वारा शहर के प्रमुख चौराहा, मार्गो व स्थान पर एकत्रित की जावेगी, जहां से उन्हे सुरक्षित जवाहर टेकरी पर वर्षाऋतु से भरे जल में दिनांक 29 सितम्बर को विधि-विधान से पुजन कर हाइड्रोलिक सिस्टम के अंतर्गत बनाए गए नई तकनीक से विसर्जन किया जावेगा। उपरोक्तानुसार श्री गणेश प्रतिमा का एकत्रीकरण, विधि-विधान से पुजन व विसर्जन कार्य हेतु समस्त झोनल अधिकारियो के साथ-साथ विभागीय अधिकारियो को कार्य आवंटित किया जाकर, दायित्व सौंपे गये है।
माननीय महापौर जी की गणेश विसर्जन को लेकर नागरिकों से अपील
निर्माल्य रथ में स्थित निर्माल्य कुंड में करेंगे पूजन सामग्री का एकत्रीकरण
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शहर के नागरिको से अपील की है कि निगम द्वारा तालाबो को सुरक्षित रखने तथा पर्यावरण के बचाव हेतु समस्त झोनल कार्यालय, कृष्णपुरा छत्री, निगम प्रांगण, सिरपुर, बिलावली, यशवंत सागर तालाबो के समीप सहित समस्त वार्डो में चिंहित स्थानो पर अस्थायी पर्यावरण हितेषी कुण्ड रखे जाएगे ताकि उनमें मिटटी से निर्मित श्री गणेश प्रतिमाओ का विसर्जन किया जा सके। नागरिक अपने हाथो से पर्यावरण हितेषी कुण्ड में मिटटी से निर्मित गणेश प्रतिमा का विसर्जन कर सकते है एवं चिंहित स्थानो पर रख सकते है। साथ ही नागरिको को पर्यावरण सुरक्षा एवं जल प्रदुषण को रोकने की दृष्टि से विसर्जन से पूर्व श्री गणेश प्रतिमा की पुजन सामग्री (यथा माला, वस्त्र, नारियल, वस्त्र, फुल व पत्ती) को एक पृथक बास्केट में ही रखने की अपील भी की गई है।
इसके साथ ही नगर निगम इंदौर द्वारा निर्माल्य रथ का निर्माण भी किया गया है जिसके माध्यम से शहर के बड़े-बड़े पंडालों एवं सार्वजनिक स्थानों पर स्थापित श्री गणेश प्रतिमा स्थलों पर पूजन सामग्री एवं निर्मलिया सामग्री का निर्माल्य रथ मैं स्थित कुंड में एकत्रीकरण किया जाएगा।
श्री गणेश प्रतिमा इन स्थानो पर दे सकते है –
निगम द्वारा श्री गणेश प्रतिमा एकत्रित करने हेतु शहर के समस्त 85 वार्डो व अन्य स्थानो पर व्यवस्था की गई है, जिसके तहत राजबाडा, निगम मुख्यालय प्रांगण, सुखदेव नगर 60 फीट में रोड विद्या धाम के पास, बड़ा गणपति, मल्हारगंज थाने के पास, वृंदावन कॉलोनी, छोटा बांगड़दा रोड स्कूल के पास, हुकुमचंद कॉलोनी परमानंद हॉस्पिटल के सामने, छतरी बाग वेंकटेश मंदिर के पास, काटजू कॉलोनी प्रेम प्रकाश आश्रम के सामने, सिलावटपुरा में रोड, मालगंज चौराहा, नरसिंह बाजार चौराहा, राज मोहल्ला चौराहा, भक्त पहलाद नगर कॉर्नर, आदर्श इंदिरा नगर प्रफुल टॉकीज चौराहा, जिला अस्पताल में गेट के सामने, विशांति चौराहा, नगर निगम गेट, सदर बाजार पानी की टंकी के सामने, मरीमाता चौराहा, भागीरथपुरा पानी की टंकी महाराणा प्रताप पानी की टंकी, कुशवाहा नगर, चंद्रगुप्त मौर्य चौराहा, झोन कार्यालय 05, भमोरी प्लाजा चौराहा, पार्षद कार्यालय कर्णावत होटल के पास, सुभाष नगर चौराहा कालका माता मंदिर, पाटनीपुरा चौराहा, मजदूर चौक, शीतल नगर, स्कीम नंबर 78 टेंपो स्टैंड, खालसा चौक, निरंजनपुर, बर्फानी धाम मंदिर के पास, लसूडिया मोरी तालाब, तलावली तालाब, लाल पेट्रोल पंप, निपानिया तालाब, समर पार्क चौराहा, चिकित्सक नगर, LIG थाने के पास, LIG गुरुद्वारा के सामने, लक्ष्मी मेमोरियल हॉस्पिटल के सामने, मालवा मिल चौराहा, mr9 चौराहा, काली मंदिर खजराना रोड, खजराना चौराहा, साकेत नगर, अनूप नगर, गीता भवन मंदिर के सामने, तिलक नगर सरकारी स्कूल के पास, ढक्कन वाला कुआं, खातीपुरा पुलिस चौकी, हरसिद्धि माता मंदिर के पास, सोनकर धर्मशाला, रजत जयंती स्कूल के पास गाड़ी अड्डा, सिंधी कॉलोनी, रीजनल पार्क, बिलावली तालाब, राम मंदिर राजेंद्र नगर, अन्नपूर्णा रोड तालाब, सिलिकॉन सिटी चौराहा, हवा बंगला चौराहा, ग्वाला कॉलोनी, दशहरा मैदान, रणजीत हनुमान मंदिर सिरपुर कॉलोनी नगर, नागिन नगर पानी की टंकी, एरोड्रम थाने के पीछे, बिजासन मंदिर तालाब, मंगल पांडे गेट के पास, टिगरिया बादशाह तालाब, बरदारी भोरासला तालाब, बाण गंगा नाका, पटेल मार्केट खातीपुरा मेन रोड, परदेसी पुरा चौराहा, शिव मंदिर शिव नगर, राम मंदिर टेंपो स्टैंड, मुसाखेड़ी चौराहा, अग्रसेन चौराहा, नौलखा चौराहा, तीन इमली चौराहा, बंगाली चौराहा, पिपलियाहाना तालाब के पास, तेजाजी चौक पालदा, बिचोली हप्सी गैस गोडाडन, झोन कार्यालय परिसर व शहर के अन्य स्थानो पर प्रतिमा का एकत्रितरण व पर्यावरण हितेषी कुण्ड में विसर्जन की व्यवस्था की गई है।