मुंबई: देश में कोरोना की रफ़्तार थमने का नाम नहीं ले रही है ऐसे में बहुत से राज्यों की सरकारों को लॉकडाउन जैसे कडे नियमों को लागु करने का निर्णय लेना पड़ा है। इसी के चलते फिम्ल इंडस्ट्री में भी कोरोना ने अपनी चपेट में कई सितारों को ले लिया है, एक ओर वैक्सीन टीकाकरण का कार्य भी जोरो शोरो से जारी है, जिसके चलते बॉलीवुड के बजरंगी भाईजान, सुलतान कहे जाने वाले सलमान खान ने भी आज कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ लगवा ली है।
बता दें कि सुपरस्टार सलमान खान ने बुधवार यानि कि आज कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली है, और वैक्सीन लगवाने के बाद उन्होंने इस बात की जानकारी अपने प्रशंषको के साथ ट्विटर के जरिये शेयर की है।
Took my first dose of vaccine today….
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 24, 2021
वैक्सीन लगवाने के बाद सलमान ने ट्वीट किया है और लिखा है कि “आज मैंने वैक्सीन की पहली डोज ली।” महाराष्ट्र अभी एक ऐसा राज्य है जहां कोरोना संक्रमण एक बार फिर भयंकर इजाफ़े के साथ बढ़ रहा है, और इसने कई बड़ी सेलेब्रिटीज़ को भी अपनी चपेट में ले लिया है। यहां तक कि महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना को लेकर राज्य सरकार ने कई जिलों में एक बार फिर लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है। साथ ही अब सलमान की नई मूवी राधे जल्द ही रिलीज होने वाली है जिसे लेकर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है कि यह मूवी OTT प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज होगी या थिएटर में।