ठीक 11 बजे बजा सायरन, सभी लोगों ने लिया मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग बनाने का संकल्प

Ayushi
Updated on:

उज्जैन: आज 23 मार्च को ठीक 11 बजे उज्जैन में सायरन बजा। जो जंहा था वही 2 मिनट रुक गया । सभी ने मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिग का संकल्प लिया। इसी तारतम्य में संभागायुक्त सन्दीप यादव, ए डी जी योगेश देशमुख व कलेक्टर आशीष सिंह, ए एस पी अमरेंद्र सिंह महाकाल मंदिर चौराहा , कोट मोहल्ला व बेगमबाग क्षेत्र में गए। वँहा मौजूद लोगों को मास्क लगाने की समझाइश दी संकल्प दिलवाया व मास्क का वितरण किया। साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों ने दुका

नों के सामने गोले बनाकर सोशल डिस्टेंसिनग रखने का प्रचार प्रसार किया ।