इंदौर: देश कई राज्यों में कोरोना ने एक बार फिर अपनी रफ़्तार तेज़ कर ली है जिसमे सबसे ज्यादा देश की तीन बड़े राज्य दिल्ली, मुंबई के साथ मप्र में भी कोरोना का आकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना पर लगाम लगाने के लिए आज एक दिन के लॉक डाउन का भी निर्णय राज्य सरकार ने लिया है। राज्य सरकार ने प्रदेश के तीन बड़े शहर इंदौर, भोपाल और जबलपुर में आज लॉकडाउन लगाया है।
बता दें कि आज इंदौर शहर में रविवार के दिन लॉकडाउन का निर्णय लिया गया है, और राज्य सरकार ने 31 मार्च तक शिक्षण संस्थानों के बंद करने का आदेश दिया है बावजूद इस आदेश के आज शहर के प्रसिद्ध डेली कॉलेज को बंद नहीं किया गया और ऐसे में यहां के 6 टीचर कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।
शिक्षण संस्थान के 6 टीचर जो कोरोना संक्रमित हुए है उनके नाम अदिती घटक, श्वेता वर्मा, कनक बली सिंह, उत्पल बनर्जी, अपूर्वा बनर्जी और तुषार गुहार है। इतना ही नहीं टीचरो के संक्रमित होने के बाद भी स्कूल लगातार चल रहा है। प्रबंधन की इस अनदेखी के कारण स्कूल के छात्रों पर कोविड-19 का खतरा मंडरा रहा है।