Indore News: कलेक्टर मनीष सिंह ने लगवाया कोरोना टीके का दूसरा डोज़

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: March 20, 2021

इंदौर 20 मार्च, 2021: कलेक्टर मनीष सिंह ने आज कोरोना टीके का दूसरा डोज लगवाया। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे भी पात्रता अनुसार कोरोना का टीका अवश्य लगवाये। कोरोना के टीके का कोई साइड इफेक्ट नहीं है। कोरोना का टीका पूरी तरह सुरक्षित है। कोरोना का टीका लगवाकर व्यक्ति स्वयं के साथ दूसरो के भी सुरक्षित कर सकता है। कोरोना का टीका अभी 45 वर्ष से 59 वर्ष की आयु तक के ऐसे व्यक्ति जो गंभीर बीमारी के पीड़ित है उन्हें चिकित्सकीय प्रमाण-पत्र के आधार पर लगाये जा रहे है। साथ ही 60 वर्ष या इससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों, फ्रंट लाइन तथा हेल्थ वर्करों को भी लगाये जा रहे है। इसके लिये विशेष अभियान शुरू किया गया है। जिले में कुल 206 टीकाकरण केन्द्र बनाये गये है।