इंदौर। इंदौर शहर में लोगों के साथ ऑनलाइन फ्रॉड एवं धोखाधड़ी के प्रकरणों मैं प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना लसूडिया द्वारा OLX एवं सोशल मीडिया पर विक्रय हेतु वाहनों/अन्य वस्तुओं को ट्रायल करने के बहाने लेकर फरार होने वाले आरोपी को पकड़ा गया है।
पुलिस थाना लसूडिया पर दिनांक 02.08.2023 को रिजवान पिता राजेश खान उम्र 21 साल नि. 138 स्वर्ण बाग कालोनी इन्दौर ने रिपोर्ट किया की मेरे द्वारा वाहन अपाचे मोटर साईकिल को OLX पर विक्रय हेतु जानकारी अपडेट की थी। जिसको देखकर शादाब शाह नाम का व्यक्ति ने संपर्क करते हुए अपाचे मोटर साईकिल के साथ वृन्दावन रेस्टोरेण्ट स्कीम नं. 78 इन्दौर के पास बुलाकर मोटर साईकिल का ट्रायल लेने को कहा, मोटर साईकल का ट्रायल लेने के बहाने वह मोटर साईकिल लेकर फरार हो गया । फरियादी की रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 1113/2023 धारा 406 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
उक्त घटना पर जोन-2 के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री तारेश कुमार सोनी के नेतृत्व में टीम गठित कर बदमाश शादाब शाह की लोकेशन के आधार पर थाना राऊ क्षेत्र में भेजा गया। बदमाश शातिर होने से पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे बडी मशक्कत के बाद हमराह फोर्स की मदद से बदमाश शादाब शाह उम्र 23 साल नि. पठान कुंआ देवास को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी ने पूछताछ में बताया की OLX एवं अन्य सोशल मीडिया पर वस्तु विक्रय हेतु शेयर की जाती थी जिन पर नजर रख कर पीडितों से ट्रायल के बहाने वाहन लेकर फरार हो जाता था। बदमाश के द्वारा शहर के अन्य थाना क्षेत्रों में भी इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया गया है, इसके संबंध में जानकारी निकाली जा रही है। बदमाश के कब्जे से दो मोटर साईकिल जप्त की गयी है। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण विवेचना में लिया गया है जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है तथा आरोपी से अन्य प्रकरणों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी लसूड़िया निरी. तारेश कुमार सोनी, उनि नरेन्द्र जैसवार , आर नरेश चौहान , आर धर्मेन्द्र गुप्ता एवं सैनिक गेंदालाल की सराहनीय भूमिका रही।