राजगढ़ : मध्यप्रदेश में पिछले 1 महीने से बारिश नहीं हुई है। इस वजह से खेतों में खड़ी किसानों की फैसले सूखने की कगार पर आ गई है। बता दे कि, अब फसले फली पर है ऐसे में यदि बारिश नहीं होती है तो कुछ दिनों में फसले सूख जाएगी। जिससे किसानों को काफी बड़ा नुकसान होगा।
ऐसे में इंद्र देवता को मनाने के लिए मंदिरों में प्रार्थनाओं का दौर भी शुरू हो चुका है। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के सारंगपुर के जंगलों में बारिश के लिए हजारों की संख्या में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने विशेष नमाज अदा की। इस दौरान उन्होंने बारिश होने के लिए रो-रोकर दुआएं की।
बता दें कि, बारिश नहीं होने से पूरे प्रदेश के किसान काफी ज्यादा चिंतित है और जिस तरह से मौसम विभाग द्वारा जानकारी दी जा रही है। ऐसे में अभी कुछ दिनों तक बारिश के कोई आसान नहीं लग रहे हैं। किसानों के सामने उनकी फसल सुख रही है, जिससे सभी काफी ज्यादा चिंतित है।
प्रदेश में अच्छी बारिश के लिए अब सभी धर्मों के लोग अपने-अपने तरीके से टोटके आजमा रहे हैं। मौलानाओं ने बताया कि जहां गुनाह और ज्यादती बढ़ जाती हैं। वहां से अल्लाह रब्बुल बारिश को रोक लेता। अल्लाह की नाराजगी को दूर करने के लिए शहर से दूर जंगल मे विशेष नमाज अदा की गई, जो तीन दिनों तक पढ़ी जाती है। साथ ही रो-रोकर दुआ की जाती है।
जिसके पश्चात अल्लाह की जात से उम्मीद है कि बारिश जरूर होगी। किसानों की फसलों को भरपूर पानी और आमजन को गर्मी से निजात मिलेगी। हालांकि अब देखना होगा कि मध्य प्रदेश के किसानों की कब पुकार सुनी जाती है। लेकिन फिलहाल तो जितनी गर्मी पड़ रही है ऐसे में ज्यादा दिन तक खेतों में हरी-भरी भरी फसल नहीं टिक पाएगी और किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।