भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज कैबिनेट मंत्रीमंडल का विस्तार किया गया। बता दें कि, तीन मंत्रियों के साथ मंत्रिमंडल में अब 34 सदस्य हो गए हैं। लेकिन इसके बावजूद भी एक पद अभी भी खाली बचा हुआ है। बता दें कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मध्य प्रदेश के गवर्नर मंगू भाई पटेल से मंगलवार के दिन मुलाकात की थी।
इसके बाद शनिवार सुबह तीन मंत्री बनाए गए हैं इसी के साथ मंत्रिमंडल में अब 34 सदस्य हो चुके हैं, जानकारी के लिए बता दे कि आज गौरीशंकर बिसेन राजेंद्र शुक्ला और राहुल से लोधी को मंत्री पद की शपथ दिलवाई गई है। अब खबर आ रही है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नव नियुक्त मंत्रियों को प्रभार बांट दिए हैं।
इनको मिली ये जिम्मेदारी
गौरीशंकर चतुर्भुज बिसेन – नर्मदा घाटी विकास
राजेंद्र शुक्ला- लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और जनसंपर्क
राहुल लोधी (राज्य मंत्री) – कुटीर एवं ग्रामोद्योग (स्वतंत्र प्रभार) एवं वन