इंदौर: इंदौर संभाग के झाबुआ जिले में आदिवासी इलाकों में हर साल होली के त्यौहार पर झाबुआ और खरगोन में भगोरिया मेला लगता है, भगोरिया जनजाति के लोग इस मेले को बड़ी धूम धाम से मनाते आ रहे है, इस मेले में भगोरिया जनजाति के युवक-युवतियां सजधज कर जीवनसाथी को ढूढंने आते हैं।
लेकिन इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण भगोरिया हाट को रोकने की याचिका लगाई गई थी, यह याचिका गजनन्द ब्रह्मणे की और से अधिवक्ता हितेश शर्मा द्वारा उच्च न्यायालय में लगाई गई थी। भगोरिया को लेकर इस जन हित याचिका को आज निराकृत कर दिया गया है।
बता दे कि कोरोना के चलते भगोरिया रोकने की प्रार्थना की थी, जिसमे सरकार ने कहा कोविड गाइडलाइन्स का पालन करेंगे। इस याचिका में शासन की और अतरिक्त महाधिवक्ता पुष्यमित्र भार्गव ने पक्ष रखा।