कोरोना संक्रमितों की सुविधा के लिए RRT चिकित्सक एवं सेम्पलिंग स्टॉफ की लगी ड्यूटी

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: March 19, 2021
Gujarat Corona

इंदौर 19 मार्च, 2021: इंदौर जिले में लोक स्वास्थ्य एवं बढ़ते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण हेतु प्रत्येक थाने पर आर.आर.टी. चिकित्सक एवं सेम्पलिंग स्टॉफ की ड्यूटी लगायी गई है। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी मनीष सिंह ने आदेश जारी कर दिये है।

जारी आदेशानुसार टीम के प्रत्येक सदस्य प्रतिदिन स्क्रीनिंग/रेफर/होम आईसोलेशन/सेंम्पल कलेक्शन संबंधी कार्य करेंगे। मरीजों की रिपोर्ट अपने क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सम्पर्क में रहकर एवं अपने सम्मुख सूचना मिलने पर तत्काल अपनी टीम से सम्पर्क कर संबंधित क्षेत्र में टीम को भेजकर सूचित करेंगे। उस रिपोर्ट को कम्पाईल करके प्रतिदिन कंट्रोल रुम (GSITS) तथा होम आईसोलेशन हेतु डॉ. भूपेन्द्र सिंह शेखावत (9425101323) एवं आर आर टी चिकित्सक अपनी रिर्पोट को कम्पाईल करके प्रतिदिन कंट्रोलरुम (GSITS) में डॉ. अनिल डोंगरे (9425077060) को स्थानीय कार्यालय में अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करेगें। कोविड-19/संभावित कोविड-19 के मरीजों को आवश्यक सुविधाये देने संबंधी कार्य भी उक्त टीम द्वारा की जायेगी।