Neeraj Chopra: वर्ल्ड चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचे नीरज चोपड़ा, पेरिस ओलंपिक में किया क्वालिफाई

Deepak Meena
Published on:

Neeraj Chopra: टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीते हुए दुनिया भर में अपनी छाप छोड़ने वाले गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को आज कौन नहीं जानता। उन्होंने भला फेंकते हुए भारत के लिए गोल्ड मेडल हासिल किया हैं। अब तक कई बड़ी प्रतियोगिताओं में देश का नाम गोरबंद कर चुके हैं।

नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक के बाद से लगातार अपने खेल में भारत हासिल की है हर एक कदम पर वह सफलता की सीढ़ी चढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। नीरज चोपड़ा डायमंड लीग भी अपने नाम कर चुके हैं। ऐसे में आप खबर आ रही है कि गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने एक और बड़ा कारनामा कर दिया है।

उन्होंने स्वीडन के बुडापेस्ट में चल रही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शानदार परफॉर्मेंस करते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है, जिसका फाइनल मुकाबला 27 अगस्त को खेला जाना है। बता दे कि, नीरज चोपड़ा की इस कामयाबी के बाद से ही उन्हें लगातार शुभकामनाएं मिल रही है।

बता दें, नीरज चोपड़ा ने 88.77 मीटर दूर भला फेंकते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की की है। नीरज चोपड़ा ने एक साथ दो बड़े काम किए हैं उन्होंने इसके साथ ही पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए भी क्वालिफाइड कर दिया है। पेरिस ओलंपिक 26 जुलाई से 11 अगस्त तक खेला जाएगा। बता दें कि, वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दुनिया भर के 36 जैवलिन थ्रोअर ने भाग लिया है।