इंदौर : आयुक्त हर्षिका सिंह द्वारा कुलकर्णी नगर तथा जनता क्वार्टर क्षेत्र में निर्माणधीन संजीवनी क्लीनिक का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महापौर परिषद सदस्य जीतु यादव, अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी, लक्ष्मीकांत वाजपेयी व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
आयुक्त द्वारा कुलकर्णी नगर पुल के पास व जनता क्वार्टर क्षेत्र में निर्माणधीन संजीवन क्लीनिक का निरीक्षण करते हुए, कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये गये तथा आगामी 10 सितम्बर तक कार्य को पूर्ण करने के संबंध में विभागीय अधिकारी को निर्देश दिये गये तथा कार्य देख रहे उपयंत्री को चेतावनी दी गई कि वह कार्य को स्वंय मॉनिटरिंग करके, समय सीमा में कार्य पूर्ण करावे, अन्यथा उनके विरूद्ध कार्यवाही की जावेगी। कुलकर्णी नगर पुल स्थित निर्माणधीन संजीवनी क्लीनिक के पास निगम की भूमि पर बाउण्डीवॉल निर्माण के निर्देश दिये गये।