भाजपा नेता व टिकट के दावेदार प्रदीप ठाकरे गुरुजी ने छोड़ा बीजेपी का दामन, इस बात से है नाराज

Deepak Meena
Published on:

MP Election 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है, लेकिन राजनीतिक पार्टियों द्वारा तैयारियां पूरी जोर जोर के साथ चल रही है। इस बार मध्य प्रदेश में कांग्रेस बीजेपी के साथ आम आदमी पार्टी भी पूरे 230 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है, जिससे मध्यप्रदेश में राजनीतिक घमासान और तेज हो चुका है।

बता दें कि, भारतीय जनता पार्टी की तरफ से प्रदेश 39 प्रत्याशियों की सूची जारी करने के बाद से ही कई सीटों पर घमासान देखने को मिल रहा है। आप पार्टी में बगावत भी शुरू हो चुकी है और कई नेता टिकट नहीं मिलने को लेकर इतने ज्यादा नाराज हो चुके हैं कि वे पार्टी तक छोड़ रहे हैं। अब हाल ही में ताजा मामला सौंसर विधानसभा से सामने आया है।

जहां भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता बा टिकट के दावेदार प्रदीप ठाकरे गुरुजी ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि सौंसर विधानसभा से जिस प्रत्याशी को चुना गया है वहां उन्हें पसंद नहीं है। उन्होंने अपना इस्तीफा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु कुमार शर्मा और जिला अधिकारियों को भेजा है।

बता दें कि, इस बार भाजपा ने सौंसर विधानसभा से नानाभाऊ मोहोड़ को चुनाव के लिए प्रत्याशी चुनाव है बताया जाता है कि पिछले विधानसभा चुनाव में उन्हें 22000 वोटो से हार का सामना करना पड़ा था।