महाकाल लोक की तर्ज पर छिंदवाड़ा में 314 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा हनुमान लोक

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: August 19, 2023

MP News : मध्य प्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है फिलहाल चुनाव की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन मध्य प्रदेश में राजनीतिक पार्टियों द्वारा चुनाव की तैयारी युद्ध स्तर पर शुरू कर दी है। राजनीतिक पार्टियों प्रदेश की जनता को साधने में लगी हुई है। रोजाना कई बड़े एलान किए जा रहे हैं।


हाल ही में प्रदेश में विकास पर्व के चलते जब देशवासी चौहान लोगों के बीच पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कई बड़े ऐलान करने के साथ ही शिलान्यास और लोकार्पण भी किए। ऐसे में खबर आ रही है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में 314 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा हनुमान लोक बनेगा।

जिसकी रूपरेखा तैयार हो चुकी है, बस तारीख फायनल होना बचा है। ड्राईंग एवं डिजाईन आ गई। जानकारी के अनुसार 35 करोड़ का टेंडर भी जारी हो चुका है। इस पूरे परिसर को 30 एकड़ क्षेत्रफल में बनाया जाना है, जिसके लिए 25 एकड़ भूमि अधिग्रहित करने की तैयारी की जा रही है। इतना ही नहीं इसका जल्द ही सीएम शिलान्यास कर सकते है।

महाकाल लोक की तर्ज पर हनुमान लोक का निर्माण किया जाएगा। जिसमें मुख्य प्रवेश द्वार मराठवाड़ा वास्तुकला से प्रेरित रहेगा। इस प्रवेश द्वार में पैदलयात्री, ई-वाहन एवं आपातकालीन निकास के प्रावधान की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही मुख्य प्रांगण में बाल हनुमान की कहानी का चित्रण किया जाएगा।