MP News : शिवराज का बड़ा बयान, बोले-युद्ध स्तर पर चुनावी तैयारी जारी, कांग्रेस वाले बस देखते रहे हम क्या करने वाले हैं वो बौखला गए हैं

Share on:

MP News : मध्य प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा पूरी तरह से मैदान में उतरने के लिए तैयार हो चुकी है। इसी के चलते आज प्रदेश के बाहर से आए 230 विधायकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बताया जा रहा है ये प्रशिक्षण भोपाल के कान्हा फन सिटी में दिया जा रहा है। वहीं खबर यह भी सामने आ रही है कि इस प्रवासी विधायकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान भी पहुंचे।

भाजपा की तैयारी युद्ध स्तर पर जारी

इस दौरान उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि भाजपा की तैयारी युद्ध स्तर पर जारी है। हमारे नेता विकास, जन कल्याण, गरीब कल्याण को लेकर आम जनता के बीच जा रहे हैं। मध्य प्रदेश की जनता में भाजपा के लिए गुस्सा की लहर है कल फिर हमेशा आएंगे और वे प्रदेश सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगे। मैं स्वागत करने आया था हमारे विधायक साथियों का जो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी के लिए जाने वाले है। भाजपा पूरी ताकत के साथ मैदान में उतर चुकी है यह सारे विधायक अलग-अलग विधानसभा सीटों में जाएंगे, इससे हमारे चुनाव अभियान को और बल मिलेगा। कांग्रेस वाले बस देखते रहे हम क्या करने वाले हैं। वह बौखला गए हैं।

सीएम शिवराज बोले- कांग्रेसी बौखला गए हैं

सीएम शिवराज से लेकर संगठन महामंत्री शिव प्रकाश प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव की मौजूदगी में इन सभी विधायकों को 7 दिन के प्रवास के दौरान किए जाने वाले कामों की जानकारी दी जाएगी और तैयार की जाने वाली रिपोर्ट के बारे में बताया जाएगा। इसके साथ ही यहां से प्रशिक्षण देने के बाद हर विधायक को प्रदेश की अलग-अलग सीट पर भेजा जाएगा।