बिजली कंपनी के 14 हजार पेंशनरों को मिलेगा लाभ

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: August 17, 2023

इंदौर। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के करीब 14 हजार से अधिक पेंशनरों की जीवन निर्वाह की देय राशि में 5 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई हैं। राज्य शासन का आदेश मिलने के बाद प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने इस बढ़ोत्तरी का प्रशासकीय अनुमोदन दे दिया है।

संयुक्त सचिव संजय मालवीय ने बताया कि उक्त आदेश से कंपनी के प्रत्येक पेंशनर को 1250 रूपए से लेकर 5500 रूपए प्रतिमाह का लाभ मिलेगा। संयुक्त सचिव ने बताया कि जुलाई की पेंशन का एरियर भी अगस्त की पेंशन के साथ दिया जाएगा। कंपनी स्तर पर पहले की तुलना में प्रतिमाह दो करोड़ रूपए से ज्यादा पेंशन राशि वितरित होगी।