जांच में जुटी पुलिस, भोपाल के इलाकों में नहीं थम रही चोरी की घटनाएं

ShivaniLilahare
Published on:

भोपाल के बैरागढ़ में एक बार फिर से चोरी की घटनाओं की शुरुवात हो चुकी हैं। शनिवार के दिन थाना प्रभारी ने जैसे ही थाना स्टेशन का चार्ज लिया वहीं दिनदहाड़े चोरों ने कई स्थानों से मॉल गायब कर दिया। बता दें कि व्यापारिक नगर भोपाल में पिछले काफी समय से चोरी की घटनाएं रुक सी गई थी, लेकिन बरसात शुरू होते ही फिर से इन घटनाओं की शुरुवात हो चुकी है,और चोरों ने कई घटनाओं को अंजाम दिया हैं। जिसका एक ताजा मामला बैरागढ़ के कृष्णा प्लाजा से सामने आया हैं। यहां पर कैंपस शू का गोदाम है जो कि संत हिरदाराम नगर के कपड़ा व्यापारी अनिल आसवानी का हैं।

पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हुआ। आगे की कार्यवाही पुलिस ने चालु कर दी हैं। पुलिस ने मामले को लेकर बताया कि शनिवार को मार्केट बंद होने के कारण वह अपने गोदाम को भी नहीं खोलते हैं, लेकिन शनिवार को दोपहर करीबन 2 से 3 के बीच पन्नी बीनने वाली कुछ महिलाएं उनके गोदाम के अंदर खिड़की के सहारे दाखिल हुई, जिसके बाद यहां से जूते चोरी करके चली गई। जिसकी जानकारी आसवानी को गोदाम पर रविवार को पहुंचने के बाद लगी और उन्होंने देखा कि पूरा सामान बिखरा पड़ा हुआ हैं। इसके दौरान आसवानी ने सीसीटीवी फुटेज चेक किये और पुलिस को इसकी जानकारी दीं।

बैरागढ़ थाना स्टेशन पर इस दिनों-दिन लगभग आधा दर्जन स्थानों पर चोरी की घटनाएं होने के बारे में बताया जा रहा हैं। बैरागढ़ के एक्साइड बैटरी के संचालक प्रदीप पारदासानी के गोदाम पर भी चोरों ने अपने हाथों का कमाल दिखाया हैं। पारदासनी ने भी बैरागढ़ थाने में चोरी होने की सूचना दी हैं। इसके साथ ही, अन्य स्थानों पर भी दिनों-दिन चोरी की अलग-अलग घटनाएं होने की घटना के बारे में सुनने को मिला हैं।

संत हिरदाराम नगर में अधिकतर बरसात के मौसम में चोरियां होती हैं। इस मौसम में चोर, चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में पीछे नहीं हटते। बैरागढ़ थाना स्टेशन का अधिकतर पुराना स्टाफ यहां से अन्य थानों में ट्रांसफर हो गए हैं। कुछ कर्मचारियों ने जानबूझकर के पुराने थाना प्रभारी से परेशान होकर अपना -अपना ट्रांसफर दूसरे थानों में करवा लिया हैं। इसके चलते भी चोरी की घटनाएं हो रही हैं। संत नगर के नवीन थाना प्रभारी जब थाने का चार्ज ले रहे थे, तभी चोरों ने उनका स्वागत इस तरह से किया। थाना प्रभारी कव लजीत रंधावा का कहना है कि जहां-जहां चोरियां हुई है, उनकी गंभीरता से जांच की जाएगी और जल्दी चोरों को पकड़ा जाएगा। संत नगर में क्राइम को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।