10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के लिए 10 विभागों में 77,100 पदों पर निकली वैकेंसी, 2.20 लाख तक मिलेगी सैलरी

Share on:

Govenment Jobs : अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। आपको बता दें कि, राजस्थान समेत देश भर में 77 हजार 100 पदों पर भर्तियां निकली हैं। इन भर्तियों के लिए 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। यह भर्तियां अनुश्रवण, रिटेन टेस्ट, शारीरिक परीक्षण, प्रैक्टिकल और कौशल परीक्षण के माध्यम से चुने जाएंगे। चयनित उम्मीदवारों को महीने में 18,500 रुपये से लेकर 2,20,000 रुपये तक की सैलरी दी जाएगी।

इनमें भारतीय डाक, 30,410; भारतीय रेलवे, 1,300; इंडियन रिसर्च स्पेस आर्गेनाइजेशन (आईएसआरओ), 35; बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन इंस्टिट्यूट (आईबीपीएस), 3,049; कर्मचारी चयन आयोग, 1,714; झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन, 25,998; गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम, 7,400; एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल, 4,462; राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, 430 और भारतीय पोस्ट पेमेंट बैंक, 138 पदों पर भर्तियां होने की आशंका है।

भारतीय पोस्ट ऑफिस ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के 30,000 से अधिक पदों पर रिक्तियों की घोषणा की है। इसके लिए दसवीं पास उम्मीदवार 23 अगस्त तक indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद, 24 से 26 अगस्त तक आवेदन में संशोधन किया जा सकता है।

वैकेंसी विवरण – इस भर्ती के तहत, भारतीय पोस्ट ऑफिस में ग्रामीण डाक सेवक के कुल 30,041 पदों की भर्ती की जाएगी, जो कि राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश और अन्य डाक सर्किलों में स्थित पोस्ट ऑफिसों में होगी।

वेतन – चयनित उम्मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया में सफलता पाने पर हर महीने 10,000 से 29,380 रुपये तक की सैलरी प्रदान की जाएगी।

शैक्षिक योग्यता – यहाँ आवेदकों के पास 10वीं की पासबुक होनी चाहिए जो कि किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से होनी चाहिए। साथ ही, उम्मीदवार के पास उनके संबंधित सर्कल से मान्यता प्राप्त भाषा में एक विषय की जानकारी होनी चाहिए।