जोधपुर-इंदौर ट्रेन में महिला के साथ हुई छेड़छाड़, जानिए पूरा मामला

Author Picture
By Shivani LilharePublished On: August 13, 2023

जानकरी के अनुसार हाल में अभी एक मामला सामने आया है। जोधपुर इंदौर ट्रेन में एक युवक ने महिला के साथ की छेड़छाड़| उसके बाद जावरा स्टेशन पर महिला के परिजनों ने युवक की जमकर पिटाई।

जोधपुर-इंदौर ट्रेन में एक युवक ने महिला के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया हैं। जानकारी के अनुसार जोधपुर-इंदौर ट्रेन में इंदौर जा रहे एक युवक ने महिला को छेड़छाड़ करते हुए और उसे अश्लील कमेंट करते हुए परेशान करना शुरू कर दिया। महिला ने इस बारे में अपने परिजनों को बताया।

जोधपुर-इंदौर ट्रेन में महिला के साथ हुई छेड़छाड़, जानिए पूरा मामला

ट्रेन में जब युवक की छेड़छाड़ ज्यादा बढ़ गई तब महिला ने इस बारे में अपने परिजनों को जानकारी दी। इसके बाद परिजनों ने जावरा रेलवे स्टेशन पर युवक को ट्रेन से नीचे उतारा और नीचे उतारकर जमकर पिटाई की। आपको बता दे कि महिला ने भी युवक की चप्पलों से जमकर पिटाई की| जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा हैं।

जानकारी के अनुसार इस पूरे घटनाक्रम के दौरान स्टेशन पर एक भी पुलिस कर्मी मौजूद नहीं था। महिला के साथ रेल में हुई छेड़छाड़ और स्टेशन पर युवक के साथ की गई मारपीट कहीं ना कहीं लापरवाही का नतीजा हैं। जावरा रेलवे स्टेशन के सामने पहले एक पुलिस चौकी हुआ करती थी, लेकिन अभी वहां पर एक भी जवान नहीं दिखाई दिया। जानकरी के मुताबिक महिला के साथ छेड़छाड़ और युवक के मारपीट की इस घटना के बाद युवक को नीमच थाने ले जाया गया था। परन्तु, इस मामले में फिलहाल कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया हैं। पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही हैं। इसके बाद वह आगे की कारवाही करेगी।