भोपाल। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले की रहने वाली रीना गुर्जर ने भारत का मान बढ़ाते हुए, कनाडा में अपनी कराटे कौशल से शानदार प्रदर्शन किया है। रीना भोपाल में पुलिस डिपार्टमेंट में पदस्थ हैं, और हाल ही में वर्ल्ड पुलिस फायर गेम्स 2023 में फिलिपींस के खिलाड़ी को 7-4 से हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया है।
रीना गुर्जर ने अपने प्रयासों और संघर्षों के साथ देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने निरंतर मेहनत और परिश्रम से खुद को साबित किया और इस सफलता के साथ भारत का मान समृद्ध किया है। आपको बता दे कि,रीना पहले भी प्रदेश का नाम रोशन कर चुकी है। उन्होंने कुमीते ईवेंट में एक सिल्वर मेडल भी जीता है।
रीना का कहना है कि, आज मैं जो भी कुछ कर पाई हूं अपने परिवार और अनुशासन के कारण ही कर पाई हूं। मेरी मां और मेरी दीदी ने मुझे बहुत सपोर्ट किया है। इसके अलावा मैंने हमेशा खेल और अभ्यास में अनुशासन बनाए रखा,और एक खिलाड़ी अनुशासन के साथ ही खिलाड़ी बनता है। अगर अनुशासन है, तो वह कुछ भी हासिल कर सकता है। क्योंकि शुरू में ड्यूटी में आने के बाद मुझे लगा कि मुझे कहीं न कहीं शायद प्रैक्टिस में दिक्कत हो मगर धीरे धीरे सब ठीक हो गया मगर मैंने खेल के अनुशासन को बनाए रखा।
रीना गुर्जर ने मध्य प्रदेश खेल युवा कल्याण विभाग की मार्शल आर्ट अकादमी में 2009 से 2012 तक बोर्डिंग प्लेयर रही हैं। रीना गुर्जर ने अपने प्रयासों और संघर्षों के साथ देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है।