BJP पर ममता का हल्लाबोल, लगाए साजिश करने के आरोप

Mohit
Published on:

ममता बनर्जी ने बंगाल के बांकुरा जिले में एक रैली के दौरान केंद्र सरकार और गृहमंत्री अमित शाह पर शाजिश करने के आरोप लगाए हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि ‘क्या चुनाव आयोग को अमित शाह चला रहे हैं, केंद्र सरकार ने कोरोना, अम्फान के वक्त हमारी मदद नहीं की. हम बंगाल में बाहरी गुंडों को चुनाव नहीं लड़ने देंगे. बीजेपी बाहुबल के दम पर बंगाल जीतने की कोशिश कर रही है.’

ममता ने कहा कि अगर डॉक्टर्स ने आराम के लिए कहा था, लेकिन मैं नहीं रुकी. अगर मैं सोती रही तो बीजेपी जनता को जो दर्द देगी वो असहनीय होगा. सीएम ने कहा कि बीजेपी को पता है, ममता को नहीं रोका जा सकता है. गृह मंत्री कोलकाता में बैठकर साजिश कर रहे हैं, गृह सचिव को भी नोटिस भेजा गया है.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमले को लेकर मुख्य सचिव की रिपोर्ट पर रविवार को चुनाव आयोग ने बैठक की. जिसके बाद चुनाव आयोग ने ममता पर हमले की बात को खारिज कर दिया है. चुनाव आयोग ने कहा कि नंदीग्राम में ममता बनर्जी पर हमले के कोई सबूत नहीं हैं. यह एक हादसा था.