CM शिवराज ने किया ‘मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना’ का ऐलान, अपने हाथों से पहनाई चप्पल

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: July 26, 2023

सिंगरौली। साल के अंत में मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले है और दोनों बड़ी पार्टियां बड़े बड़े ऐलान करने में लगी हुई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों विकास पर्व के चलते लगातार दौरे कर रहे हैं। आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंगरौली जिले के बैढ़न में संत रविदास समरसता यात्रा का शुभारंभ किया।


बता दें ये यात्रा 12 अगस्त को सागर पहुंचेगी। जहां 100 करोड़ की लागत से बनने वाले विश्व के सबसे बड़े संत रविदास मंदिर का भूमिपूजन होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बोले- बैगा जनजाति अति पिछड़ी जाति में शामिल होगी। उन्होंने बैढ़न में संत रविदास समरसता यात्रा का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि संत रविदास समरसता यात्राएं शांति, स्नेह, प्रेम, सद्भाव और आत्मीयता का प्रकटीकरण करते हुए 53 हजार गांव से माटी और 315 नदियों का जल लेकर 12 अगस्त को सागर पहुंचेंगी।

इस दौरान सीएम ने सिंगरौली जिले के सरई में आयोजित कार्यक्रम में 672 करोड़ से अधिक की लागत की रिहंद माइक्रो सिंचाई परियोजना का शिलान्यास किया, जिसका लाभ क्षेत्र के 126 ग्रामों के किसानों को मिलने वाला है। इतना ही नहीं सीएम ने आज मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना चलाने की भी घोषणा की है। इस योजना के तहत तेंदूपत्ता संग्राहक भाई बहनों को साड़ी, जूते, पानी की कुप्पी आदि दिए जाएंगे। इस योजना की शुरुआत के साथ ही मुख्यमंत्री ने खुद तेंदूपत्ता संग्राहकों को चप्पल और जूते पहनाए।