सीएम श‍िवराज के हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी, वीडियो शेयर कर मांगी जनता से माफी

Deepak Meena
Published:

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों विकास पर्व के चलते लगातार दौरे कर रहे हैं। सीएम शिवराज ज्यादातर जहां भी उन्हें जाना रहता है इसके लिए हेलीकॉप्टर का उपयोग करते हैं। लेकिन अब खबर आ रही है कि एक बार फिर उनका हेलीकॉप्टर खराब हो गया। इस वजह से उन्हें सड़क मार्ग से ही सिवनी के लिए रवाना होना पड़ा है।


जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले नागदा पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान का हेलीकॉप्टर खराब हो गया था। इस वजह से उन्हें बाहर के सहारे भोपाल लौटना पड़ा था। आज सीएम शिवराज नर्मदापुरम जिले के बनखेड़ी में कार्यक्रम के बाद सिवनी पहुंचना था। बता दें कि आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बनखेड़ी में 2631 करोड़ से ज्यादा की दूरी सिंचाई परियोजना का भूमि पूजन किया है।